बेगुसराय, दिसम्बर 5 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। शहर के लोहियानगर रेलवे गुमटी के समीप झोपड़पट्टी क्षेत्र में शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए बुलडोज़र एक्शन अभियान से अफरातफरी मच गई। जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने के विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की। पूर्वाह्न करीब 11 बजे दिन से शुरू हुआ यह ऑपरेशन चार बजे शाम तक जारी रहा जिसमें 80 से अधिक अस्थायी झोपड़ियों और अवैध रूप से बनी दुकानों को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान 500 लीटर जावा महुआ भी बरामद किया गया है। अचानक बुलडोज़र की आवाज़ और पुलिस बल की तैनाती ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर बताते हैं कि लंबे समय से यह इलाका अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहा था। कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद लोग खुद से हटने को तैयार नहीं हुए, ...