मऊ, जुलाई 10 -- मधुबन। तहसील क्षेत्र में बुधवार को आयोजित पौधरोपण अभियान में एक सुखद पल देखने को मिला। नहर रोड स्थित जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में 80 साल के बुजुर्ग सेवानिवृत्त शिक्षक मोबिन अहमद ने पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यदि विद्यालय का प्रत्येक छात्र केवल एक पौधा लगाए एवं उसे बचाए रखने का संकल्प ले ले तो फिर हमारा यह वातावरण अत्यंत सुन्दर एवं हरा भरा नजर आएगा। तहसील क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी अनिल मौर्य व सचिव सुनील कुमार ने कटघराशंकर स्थित शहीद स्थल में पौधरोपण किए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अनवारुल हक़, राज बहादुर सिंह, विमला पाण्डेय, सुमन सिंह, नीलम सिंह, सांत्वना कुमारी, सुमन ,प्रतिमा ,योगेश सिंह, कमलेश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...