जामताड़ा, दिसम्बर 19 -- 80 वर्षीय लापता वृद्ध का शव बरामद, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इंकार जामताड़ा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्रन्तर्गत एसडीओ तालाब से शुक्रवार सुबह शहर के 80 वर्षीय लापता वृद्ध का शव बरामद हुआ। शव की पहचान दोलाई माजी के रूप में हुई है, जो 13 दिसंबर से रहस्यमय तरीके से लापता थे। जानकारी के अनुसार, दोलाई माजी 13 दिसंबर की शाम शौच के लिए घर से निकले थे। लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों ने काफी खोजबीन की, पर कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी। इधर मृतक के भतीजे अरुप माजी ने बताया कि दोलाई माजी उनके चाचा थे और उनकी उम्र करीब 80 वर्ष थी। उन्होंने बताया कि परिजनों का मानना है कि तालाब में डूबने से ही उनकी मौत हुई है। इसी कारण परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इधर सूचना मिलने पर पु...