मुंगेर, अक्टूबर 12 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। गंगटा थाना पुलिस ने शनिवार को मध्य विद्यालय देवरिया के समीप से दो शराब धंधेबाज को 80 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। साथ ही उसकी बाइक जब्त कर ली। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि ग्रामीण पथ देवरिया मार्ग में सीआरपीएफ के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा था। इसी क्रम में दो व्यक्ति बाइक से बोरा में कुछ लेकर जा रहे थे। बाइक सवार को रोककर बोरे की जांच की गई तो 80 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया एवं बाइक जब्त कर ली गई। गिरफ्तार धंधेबाजों में बड़ी मंझगांय निवासी गौरव कुमार पिता स्व. माधो यादव एवं इटवा धरहरा निवासी राजीव कुमार पिता अनिल यादव को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...