चतरा, नवम्बर 23 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। एक प्राइवेट बैंक सृष्टि सौभाग्य निधि लिमिटेड से 108 ग्राहकों के बीच लगभग 80 लाख का लोन वितरित किये जाने के चार साल बाद भी बैंक को वापस न होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध कंपनी के क्षुब्ध कार्यवाहक निदेशक रंजीत नायक ने चतरा डीसी और एसपी को पत्र लिखकर नौ दिसम्बर से आमरण अनशन करने की घोषणा की है। इसकी प्रतिलिपि सीएम से लेकर एसडीओ और थाना प्रभारी को भी दी गयी है। प्रेषित पत्र में उल्लेख है कि साल 2019 से सृष्टि सौभाग्य निधि लिमिटेड कंपनी के टंडवा में संचालित था। इस कंपनी के माध्यम से गांव के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 108 ग्राहकों के बीच लगभग 80 लाख के लोन वितरित किये गये। यह राशि 3 लाख 40हजार 533 रू से लेकर 1600 रू तक का है। यह लोन टंडवा, गाड़ी लौंग,कोयद,मिसरौल,तेलयाडी, केरेडारी समेत अन्...