रामपुर, जून 22 -- शहर में पहाड़ी गेट स्थित सामान्य सुविधा एवं प्रशिक्षण केंद्र का दो करोड़ रुपये से जीर्णोद्धार कराया जाएगा। प्रशासनिक स्तर से निर्धारित कार्य योजना के अनुसार अभ्यर्थियों को स्मार्ट क्लासरूम के माध्यम से प्रशिक्षण मिलेगा तथा आवासीय व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाएगी। उपायुक्त उद्योग मनीष पाठक ने बताया कि जीर्णोद्धार कार्य के लिए उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम को कार्यदाई संस्था के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। पूरे परिसर का जीर्णोद्धार, सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से बाउंड्री वॉल का निर्माण और बेहतरीन प्रकाश व्यवस्था के साथ ही एक मिनी ऑडिटोरियम भी तैयार कराया जाएगा। डीएम जोगिंदर सिंह के निर्देश पर जून के आखिरी सप्ताह से कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसके साथ ही 80 लाख रुपये से जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र रामपुर का...