मधुबनी, जनवरी 21 -- मधुबनी। खनन विभाग को किये गये रॉयल्टी भुगतान पर टैक्स जमा नहीं करने को वाणिज्य कर विभाग ने गंभीरता से लिया है। मधुबनी अंचल के राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रेमचंद भारती ने ईंट भट्टा मालिकों को शीघ्र रॉयल्टी भुगतान पर टैक्स जमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बकाया टैक्स भुगतान को लेकर बुधवार को ईंट भट्टा मालिकों की बैठक बुलाई। बैठक में ईंट भट्टा संघ के पूर्व अध्यक्ष लाल बाबू, कैलाश राजपाल, सुनील पमनानी, गोपाल कुमार सहित दो दर्जन से अधिक भट्ठा मालिक एवं संचालक शामिल हुए। संयुक्त आयुक्त श्री भारती ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 का करीब 80 लाख रुपया टैक्स ईंट भट्ठा मालिकों पर बकाया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मार्च 2026 तक बकाया टैक्स भुगतान नहीं करने पर दंड सहित वसूली की कार्रवाई की जाएगी। जिले में लगभग 13...