मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र में युवती से 80 लाख रुपये मूल्य की आभूषण ठगने के मामले में की जांच कर रही आईओ दारोगा नेहा कुमारी ने आरोपित युवक के ठिकाने से एक झुमका बरामद कर थाने में प्रस्तुत किया। इससे यह पुष्टि हो रही है कि ठगी के आभूषण आरोपित के पास ही थे। आरोपि ने धीरे-धीरे सभी जेवरात लौटाने का आश्वासन दिया है। मामले में युवती ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...