मेरठ, अगस्त 14 -- सोहराब गेट बस अड्डे के सामने एसटूएस मार्केट के बाहर मंगलवार शाम बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर सर्राफा कारीगर से 80 लाख के सोने के जेवरात से भरा बैग लूट लिया। इस मामले में डीजीपी ने संज्ञान लेते हुए नाराजगी जताई है। बुधवार दोपहर डीआईजी और एसएसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया। सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। स्वाट टीम और सर्विलांस समेत दस थानों की पुलिस टीमों को बदमाशों की धरपकड़ में लगाया है। लखनऊ तक मामला गूंजने के बाद हर घंटे प्रकरण की रिपोर्ट मांगी गई है। नौचंदी पुलिस की भूमिका की भी जांच कराई जा रही हैं। कोलकाता हुगली निवासी दिलावर का देहलीगेट क्षेत्र में नील की गली नंदा मार्केट में सोने के जेवरात बनाने का काम है। मंगलवार शाम वह बिजनौर के चांदपुर से व्यापारी कान्हा जी ऑर्नामेंट...