लखनऊ, अक्टूबर 8 -- लखनऊ, संवाददाता। कृष्णनगर में महज 80 रुपये रीचार्ज के बकाया पैसों को लेकर एक युवक ने किशोर पर चाकू से हमला कर दिया। कई वार कर उसने किशोर को बुरी तरह जख्मी कर दिया। घायल किशोर के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। विजयनगर के अलीनगर सुनहरा निवासी एक शोरूम के सुरक्षा गार्ड छोटेलाल थारू के मुताबिक उनके 16 वर्षीय बेटे विमल थारू ने स्थानीय निवासी शिवम से 80 रुपये रीचार्ज कराया था। उसका पैसा बकाया था। बुधवार को उनका बेटा घर के पास ही मंदिर के चबूतरे पर बैठा था। तभी शिवम वहां आ गया और वह रीचार्ज के रुपये मांगते हुए गाली गलौज करने लगा। इस पर विमल ने विरोध किया तो शिवम ने उसपर चाकू से हमला कर दिया। चाकू से कई वार कर विमल को बुरी तरह घायल कर दिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। किशोर के सीने, पी...