लातेहार, अक्टूबर 12 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। भुवनेश्वर के प्रसिद्ध कलिंगा स्टेडियम में 10 से 14 अक्टूबर 2025 तक आयोजित 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लातेहार जिला के युवा एथलीट अनित उरांव ने 80 मीटर हर्डल्स स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 10.37 सेकेंड का उत्कृष्ट समय निकालते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कियया। श्री उरांव ने झारखंड राज्य की ओर से प्रतियोगिता में भाग लिया था। उनके इस प्रदर्शन ने न केवल लातेहार जिले का बल्कि पूरे झारखंड का मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि पर लातेहार जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से जोरदार हर्ष व्यक्त किया गया। संघ के अध्यक्ष रॉबर्ट मिंज, उपाध्यक्ष सुशांत उज्जवल कुजूर, तनवीर अहमद सचिव अनुभा खाखा, कोषाध्यक्ष अमित रंजन मिंज, कोच आलोक कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने अनित को हार्दिक बधाई एवं शुभकामन...