मधुबनी, जुलाई 5 -- मधुबनी । जयनगर पुलिस ने लापरवाही की सभी हदें पार कर दी। कोर्ट के आदेश को पिछले 80 महीनों से ठेंगा दिखा रहे हैं। इस दौरान कई थानेदार आए गए लेकिन किसी ने कोर्ट के आदेश का पालन करना उचित नहीं समझा। न्यायालय से स्मार पत्र भी भेजा गया लेकिन उसका जवाब देना भी थानेदार ने उचित नहीं समझा। जयनगर पुलिस की कार्यशैली पर पॉक्सो कोर्ट के स्पेशल जज जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश निशांत प्रियदर्शी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए जयनगर थानाध्यक्ष को न्यायालय में सदेह उपस्थित होने का आदेश जारी किया है। न्यायालय ने थानाध्यक्ष को स्पष्टीकरण भी साथ लाने का निर्देश दिया है। विशेष लोक अभियोजक खुर्शीद आलम ने बताया कि कोर्ट ने थानाध्यक्ष को न्यायालय में स्पष्टीकरण के साथ उपस्थित होने के लिए 17 जुलाई 2025 की तिथि मुकर्रर की है। निर्धारित तिथि को स्पष्टीकरण...