समस्तीपुर, नवम्बर 12 -- रोसड़ा। रोसड़ा पुलिस ने शहर के ढ़ाब मोहल्ला से विदेशी शराब की बोतलों के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि धराया धंधेबाज ढ़ाब मोहल्ला वार्ड नं 21 के मोहन साह का पुत्र हर्षवर्धन कुमार है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर उक्त धंधेबाज के पास से 180 एमएल की 80 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है। उक्त धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...