कटिहार, सितम्बर 20 -- कटिहार एक संवाददाता। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का मॉप अप राउंड के तहत जिले के विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों में कृमि की दवा एक से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को खिलाई गई। प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर जयप्रकाश सिंह ने बताया कि 16 सितंबर को जिले के विभिन्न प्रखंडों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया था।उन्होंने कहा कि इस दिवस के अवसर पर बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को अलग-अलग मात्रा में कृमि की दवा शिक्षकों और टीम में शामिल स्वास्थकर्मी के द्वारा खिलाई गई थी उन्होंने कहा कि जिले में 19. 84 लाख बच्चों को कृषि की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें अब तक 80% बच्चों को दवा खिलाया गया है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य का 20% प्राप्त अभी नहीं हो पाया है। उन्होंने यह भी कहा क...