बोकारो, मई 12 -- बोकारो, प्रतिनिधि। चास मु0 थाना क्षेत्र के पुपुनकी जोल्हाडीह में रविवार सुबह सात बजे 220 केबी हाई वोल्टेज बिजली टावर से फंदे के सहारे लटके शव को देख पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते आसपास के ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रकाश मंडल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डीवीसी अधिकारियों से संपर्क कर एहतियाद के तौर पर टावर को शर्ट डाउन कराया। इसके बाद 80 फीट की ऊंचाई से शव को नीचे उतारा गया। मृतक गमछे का एक छोर गले व दूसरा छोर बिजली टावर में बांधकर लटका हुआ था। नीचे उठाने के बाद शव की पहचान 30 वर्षीय विजय सोरेन के रूप में की गई, जो मूल रूप से धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी नौडीहा का निवासी है। वो पिछले दो वर्ष से पुपुनकी स्थित ससुराल में रहकर दैनिक मजदूरी का काम करता था। घटना के बाद सस...