मुजफ्फरपुर, मई 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम की अध्यक्षता में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक हुई। इसमें 80 प्रतिशत से कम टीकाकरण करने वाले प्रखंडों से जवाब मांगने का निर्देश दिया। बैठक में एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) अभियान की समीक्षा भी की गई। इस दौरान अवगत कराया गया कि इस वर्ष मुजफ्फरपुर में अब तक 13 केस पाए गए हैं। सभी सरकारी अस्पतालों में इलाज के बाद सुरक्षित घर वापस लौट गए हैं। एईएस के जागरूकता अभियान के तहत प्रत्येक शनिवार को संध्या चौपाल का आयोजन जारी है। इस अभियान के तहत घर-घर भ्रमण कर लोगों को चमकी की तीन धमकी के अंतर्गत- 'खिलाओ, जगाओ और अस्पताल ले जाओ' से अवगत कराते रहने का निर्देश दिया गया। सरकारी अस्पतालों में ट्रेंड डॉक्टरों द्वारा एईएस का इलाज कुशलतापूर्वक कि...