बिजनौर, जनवरी 21 -- बीएलओ के माध्यम से जिले भर में 89822 मतदाताओं में करीब 80 प्रतिशत मतदाताओं को नोटिस भेजे गए हैं। बीएलओ घर-घर दस्तक दे रहे हैं कि दस्तावेज दें अन्यथा वोटर लिस्ट से नाम कट जाएगा। सभी तहसीलों में सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नोटिस की सुनवाई करेंगे। नोटिस की सुनवाई का समय 7 दिन का रखा गया है। सदर तहसील के बूथ संख्या 239 मोहल्ला चाहशीरी में बीएलओ अंजू रानी ने घर घर जाकर मतदाताओं को नोटिस उपलब्ध कराए। साथ ही दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा है। 89822 मतदाताओं ने 2003 की मतदाता सूची की डिटेल गणना प्रपत्र में नहीं भरी है। जिले की सभी विधानसभाओं में बीएलओ नोटिस पहुंचा रहे हैं। जल्द ही सभी मतदाताओं के पास नोटिस पहुंच जाएंगे। 77 सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी करेंगे नोटिस की सुनवाई जिले में विधानसभावार 45 अतिरिक्त सहा...