फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 3 -- नवाबगंज । बिजली उपकेंद्र से जुड़े खिनमिनी गांव में लगभग 20 दिन पूर्व ट्रांसफार्मर से गांव के प्राथमिक विद्यालय तक लगभग दो सौ मीटर बंच केबिल जल गई । जिससे उससे जुड़े लगभग 80 घरों की िबजली आपूर्ति ठप पड़ी है। लगातार 20 दिनों से बिजली न आने से गर्मी में लोगो को पीने के पानी से लेकर मोबाइल फोन तक को चार्जिंग करने की समस्या हो रही है। लोगो ने कई बार अवर अभियंता से शिकायत कर जली हुई बंच केबिल को बदलवाने की मांग की। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। लगातार 20 दिनों से हो रही समस्या को लेकर गुरुवार दोपहर गांव के निवासी हितांशु कुमार, रामनिवास, मोहम्मद तौसीम, प्रमोद कुमार, रोचक कुमार, सचिन कुमार, शमशाद बेग, इकरार, सद्दाम आदि लोगों ने बिजली घर पहुंचकर एसडीओ धर्मेन्द्र कुमार राजपूत को शिकायती पत्र देकर जली हुई बंच केबिल को...