मुजफ्फर नगर, जुलाई 3 -- गुरुवार को विकास भवन के सभागार में डीएम उमेश मिश्रा ने डिजिटल लाईब्रेरी के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक में डीपीआरओ रेणु श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में अभी 80 ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया गया है। जिनमें डिजिटल लाईबे्ररी की स्थापना कराई जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जनपद में डिजिटल पुस्तकालय (बाल एवं किशोर पुस्तकालय) स्थापित किये जाने की योजना चलायी जा रही है। ग्राम के युवा एवं किशोर लोगो के लिये डिजिटल लाईब्रेरी की स्थापना की जानी है। इसके लिये उन ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है जिन ग्राम पंचायत के पंचायत भवनो में 2 या 2 से अधिक कमरे स्थापित है। जनपद में प्रथम चरण में 80 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। जिनमें डिजिटल लाईब्रेरी की स्थापन की जा...