कानपुर, नवम्बर 23 -- आसमान से देश की सरहदों की निगहबानी करने वाली भारतीय वायु सेना के 80 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके बुजुर्ग जांबाजों को रविवार को चकेरी एयरफोर्स स्टेशन में सम्मानित किया गया। एयरफोर्स एसोसिएशन की यूपी ब्रांच की तरफ से ऐसे 32 जांबाजों को एयरफोर्स स्टेशन कानपुर के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कमोडोर प्रशांत कुमार नरेंद्र ने यूपी सारंग ऑडिटोरियम में हुए 'ऑक्टोजेरियम सम्मान समारोह' में शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह दिया। ऑपरेशन सिंदूर की विजय से गौरान्वित इन वायु योद्धाओं का इस उम्र में भी दुश्मनों को नेस्त-ओ-नाबूद करने का जज्बा दिखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...