कोडरमा, जनवरी 27 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला उद्यान विभाग के तत्वावधान में 80 किसानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आदिवासी कृषक महिला कल्याण परिषद के अगुवाई में गैगटोक के लिए मंगलवार को रवाना हुआ। जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश स्वासी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाएगा। प्रशिक्षण में किसानों को जैविक खेती के बारे में जानकारी दिया जाएगा। किसानों में महिला किसान उद्यान मित्र सहित 80 किसान समेत प्रशिक्षक ऋषिकेश और विभाग के तरफ से बीटीएम सन्तोष कुमार सिंह शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...