रामपुर, अगस्त 6 -- रामपुर। रामपुर विकास प्राधिकरण ने केमरी मार्ग पर ट्रांसपोर्ट नगर बसाने की कवायद शुरू कर दी है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी एवं रामपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिन्दर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें खुलासा किया कि 80 करोड़ की लागत से टीपीनगर बसाया जाएगा, जिसके लिए इसी माह जमीन का अधिग्रहण शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, भूखंड़ों के लिए डिमांड एक-दो दिन में ही शुरू कर दी जाएगी। हिन्दुस्तान के बोले रामपुर में उठाए गए मुद्दे के बाद जिला प्रशासन टीपीनगर को बसाने के लिए सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा रामपुर विकास प्राधिकरण ने जो खाका तैयार किया है, उसके अनुसार 35 एकड़ जमीन पर टीपीनगर बसाया जाएगा। जिस पर 80 करोड़ अनुमानित व्यय होगा। इसमें 40 से 50 करोड़ रुपये जमीन की खरीद...