उन्नाव, जुलाई 2 -- उन्नाव, वरिष्ठ संवाददाता। मंधना-गंगा बैराज से मोहनलालगंज तक जाने वाली सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इस पर करीब 80 करोड़ रुपये खर्च होंगे। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड ने इस आशय का स्टीमेट तैयार कर मुख्यालय को भेज दिया है। गंगा बैराज से मोहनलालगंज तक जाने वाली सड़क का डामरीकृत हिस्सा मौजूदा समय में सात मीटर चौड़ा है। इसे 10 मीटर बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड ने सर्वे किया। अधिशासी अभियंता हरदयाल ने बताया कि सहायक अभियंताओं, अवर अभियंताओं की टीम ने स्थलीय छानबीन कर स्टीमेट तैयार कर लिया है। करीब 12 से 15 गांव के लोग सीधे तौर पर सफर के दौरान लाभांवित होंगे। अभी संकरे रोड की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। साइड देते वक्त वाहनों के टकराने के मामले भी सामने आते हैं। सड़क का डामरीकृत हिस्सा 10 मीटर चौड़ा हो जाने पर ल...