पीलीभीत, अक्टूबर 7 -- यूपी के पीलीभीत के पूरनपुर में एक धर्मस्थल के बाहर एक मौलाना ने भड़काऊ बयान देकर लोगों को उकसाने की कोशिश की। उसने कहा कि हमारे सामने 80 करोड़ लोग भी क्यों न हो वह जूते की नोक पर हैं। उधर, ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पूरे घटनाक्रम एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव दुर्जनपुर कलां (नजीरगंज) में मौलाना रेहान रजा खान ने धर्मस्थल के बाहर दर्जनों लोगों को एकत्र किया। इस दौरान मौलाना रेहान रजा ने भड़काऊ बयान दिए। उनके साथ में मौजूद लोगों ने भी उनका साथ दिया। मौलाना के बयान में काफी शब्द आपत्तिजनक पाए गए। भड़काऊ बयान देने के बाद मौलाना ने उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वायरल भी कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक...