मेरठ, सितम्बर 19 -- गन्ना विकास समिति हापुड़ के बैंक खातों में हेराफेरी कर हुए 8.84 करोड़ के घोटाले में प्रदेश के गन्ना आयुक्त एवं चीनी उद्योग ने प्रभारी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक शेष नारायण दीक्षित को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई डीएम हापुड़ की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। जांच में पाया गया गन्ना समिति हापुड़ के बैंक खातों से आठ करोड़ 84 लाख 87 हजार सात सौ 57 रुपये 80 पैसे की अनुचित निकासी की गई है। यह निकासी वित्तीय नियमों और पारदर्शिता की कसौटी पर असंगत पाई गई। आरोपों की गंभीरता और प्रत्यक्ष जिम्मेदारी के आधार पर शेष नारायण दीक्षित को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए शासन ने निलंबित कर दिया है। प्रभारी जिला गन्ना अधिकारी ब्रजेश कुमार पटेल ने बताया विभाग में जो भी कर्मचारी वित्तीय गड़बड़ी, भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया उसके खिलाफ...