पूर्णिया, जनवरी 28 -- पूर्णिया। पुल दो किनारों को जोड़ता है, न केवल भौतिक दूरी को कम करता है बल्कि समाज और संस्कृति के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी भी बनाता है। उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने धमदाहा प्रखंड अधीन कुआड़ी पंचायत में करीब 8 करोड़ 81 लाख की लागत से बनने वाले उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण कार्य के शिलान्यास के अवसर पर कहीं। मंत्री ने कहा कि धमदाहा विधानसभा क्षेत्र की जनता से किया हर एक वायदा को पूरा करना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि धमदाहा विधानसभा वासियों से मिलने वाले पारिवारिक प्रेम को मैं अपना सौभाग्य मानती जिससे जनसेवा कार्य में हमेशा लीन रहती हूँ। इस बीच मंत्री लेशी सिंह ने करीब 3 करोड़ 90 लाख की लागत से कुआड़ी कोठी से भाया कुआड़ी होते सतमी जानेवाली पथ का शिलान्यास की।...