नई दिल्ली, जुलाई 2 -- आज हम आपको सोनी लिव की उस हिंदी वेब सीरीज की बात करें जो रियल लाइफ कहानी पर आधारित है। यह हिंदी वेब सीरीज आईएमडीबी की सबसे ज्यादा रेटिंग वाली हिंदी सीरीज में से एक है। इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 8.8 है। सीरीज ने अपने नाम कुल 43 अवार्ड्स मिले हैं। इस सीरीज के एक्टर्स की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था। अगर आपने अभी तक ये सीरीज नहीं देखी है तो आप इसे तुरंत देखें।2022 में आई थी सीरीज यह सीरीज साल 2022 में आई थी। इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं। क्या आप पहचान पाए सीरीज का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस सीरीज का नाम है रॉकेट बॉयज। यह सीरीज भारतीय वैज्ञानिकों होमी जे. भाभा और विक्रम साराभाई के जीवन पर आधारित है।सीरीज में नजर आए थे ये कलाकार इस सीरीज के दो सीजन को मिलाकर कुल 16 एपिसोड्स हैं। सीरीज में जिम सर्भ...