नई दिल्ली, जुलाई 31 -- बुधवार को रूस में आए भीषण भूकंप के बाद यूरेशिया का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी, क्लुचेव्स्कॉय सक्रिय हो गया है। 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद बुधवार देर रात ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है। इससे पहले रूस के सुदूर कामचात्का के पास इस भूकंप ने पूरे प्रशांत महासागर क्षेत्र में तहलका मचा दिया है। बता दें कि भूकंप के बाद प्रशांत महासागर में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई थी जिसके बाद कई देशों में ऊंची लहरें देखी गई हैं। रूसी वैज्ञानिकों ने इसे 1952 के बाद इस क्षेत्र में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप बताया है। भूकंप समुद्र तट से 19.3 किलोमीटर की गहराई पर आया, जिसका केंद्र 160,000 से अधिक लोगों की आबादी वाले पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की शहर से करीब 119 किलोमीटर दूर था। भूकंप के कुछ ही घंटों बाद ही क्लुचेव्स्कॉय ज्वालामुखी में विस्फोट शुरू...