गोरखपुर, अप्रैल 17 -- अच्छी खबर/ अवस्थापना निधि गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर मंडल के सभी जिलों गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज और कुशीनगर में अवस्थापना मद के करीब 8.71 करोड़ रुपये से रोड कनेक्टिविटी और जल निकासी के लिए नाली आदि का निर्माण होगा। इस संबंध में मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों से प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में नगरीय अवस्थापना विकास निधि की बैठक में अवस्थापना मद के धन से कराए जाने वाले विकास कार्य पर चर्चा हुई। इस दौरान पूर्व में तैयार प्रस्ताव के अलावा कुछ नए कार्यों भी शामिल करने का निर्णय किया गया। मण्डलायुक्त ने सभी डीएम को पूर्व के प्रस्ताव की समीक्षा करने के साथ ही नए कार्यों का भी प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा है ताकि धन आवंटित किया जा सके...