नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- Samsung Galaxy Tab A11 Launched in India: सैमसंगका नया Galaxy Tab A11 बजट टैबलेट्स की दुनिया में बड़ा दावेदार बनकर आया है। यह टैबलेट 8.7-इंच की हल्की और बड़ी स्क्रीन, 5100 mAh बैटरी, 90 Hz रिफ्रेश रेट और ड्यूल स्पीकर जैसी खूबियों के साथ लॉन्च हुआ है। यह उन लोगों के लिए खासकर उपयोगी है जो बजट में टैबलेट चाहते हैं, लेकिन परफॉर्मेंस, बैटरी और कनेक्टिविटी से समझौता नहीं करना चाहते। यह टैबलेट Wi-Fi और Cellular (LTE/5G) दोनों वेरिएंट्स में आता है मतलब मनोरंजन, पढ़ाई या काम के लिए कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही माइक्रोSD से स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा, USB-C, हेडफोन जैक और Dolby-tuned ड्यूल स्पीकर इसे मल्टी-मीडिया और मल्टीटास्किंग दोनों के लिए पसंदीदा बनाते हैं। Samsung Galaxy Tab A11 की कीमत Galaxy Tab A11 के Wi-F...