नई दिल्ली, जुलाई 21 -- Mangalore Chemicals & Fertilizers share price: आज शेयर बाजार में मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टीलाइजर्स के शेयरों में आज 8.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव आज 52 वीक हाई पर पहुंच गया। बीएसई में यह स्टॉक 289.05 रुपये के लेवल पर खुला था। बता दें, स्टॉक दिन में 310 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया है। यह भी पढ़ें- गजब की लिस्टिंग, निवेशकों को पहले दिन ही हुआ Rs.153 का फायदा, Rs.740 पहुंचा भावदिग्गज निवेशक ने खरीदे 13,64,393 शेयर डॉली खन्ना ने इस फर्टीलाइजर्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। कंपनी के जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग सामने आई है। कंपनी के शेयरहोल्डिंग के अनुसार डॉली खन्ना ने 13,64,393 शेयर खरीदे हैं। जोकि कंपनी की कुल हिस्सेदारी के 1.15 प्रतिशत के बराबर है। मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टी...