हिन्दुस्तान ब्यूरो, अप्रैल 29 -- हाल में तीन दिनों की बारिश, आंधी और ओलावृष्टि के कारण सूबे के आठ जिलों में 33 फीसदी फसल बर्बाद हो गयी है। किसानों को काफी क्षति हुई है। अब फसलों की हुई क्षति की भरपाई होगी। प्रभावित किसानों को हुई क्षति की राशि का भुगतान किया जाएगा। कृषि और आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल, रबी और गरमा मौसम में इस वर्ष 9 और 10 अप्रैल तथा 14 अप्रैल को राज्य में आंधी, ओलावृष्टि एवं असामयिक वर्षापात से फसलों की क्षति की सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद फसलों की हुई क्षति की भरपाई के लिए राज्य सरकार ने विशेष कार्ययोजना बनायी है। सुपौल, नालन्दा, समस्तीपुर, गया, मधुबनी, नवादा, मधेपुरा एवं बेगूसराय में फसल को काफी क्षति हुई है। इन जिलों में 4908.53 हेक्टेयर में 33 फीसदी से अधिक फसलों को क्षति पहुंची है। इसके पहले...