नई दिल्ली, जून 27 -- ओटीटी प्लेटफॉर्म्स आने के बाद से ही भारत के लोगों को दूसरे देशों की वेब सीरीज और फिल्में देखना का मौका आसानी से मिल जाता है। भारत में अमेरिकन फिल्मों और सीरीज का क्रेज काफी है। कई ऐसे अमेरिकन सिटकॉम हैं जिसे भारत में भी देखा जाता है। ऐसी ही एक सीरीज है ब्रूकलिन 99। यह सीरीज साल 2013 में आई थी। अब खबर है कि सीरीज का भारतीय रीमेक भी बनने वाला है। इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 8.4 है। अमेरिकन सिटकॉम का बनेगा हिंदी रीमेक पीपिंग मून की खबर के मुताबिक, ब्रूकलिन 99 के हिंदी रूपांतरण पर काम चल रहा है। इसे दीपक धर के बानीजय एशिया की मदद से बनाया जाएगा। इस प्रोडक्शन कंपनी ने पहले नेटफ्लिक्स के साथ फ्रेंच कॉमेडी ड्रामा का रीमेक कॉल माई एजेंट: बॉलीवुड बनाया है। ब्रूकलिन 99 के हिंदी रूपांतरण को धूम धाम डायरेक्टर ऋषभ सेठ डायरेक्ट करे...