हापुड़, मई 6 -- ट्रेनों का संचालन सोमवार को भी पटरी पर नहीं लौटा। आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची। अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 8.37 घंटे देरी से पहुंची। ट्रेनों का समय से न आने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार को बापूधाम मोतिहारी से आनेंद विहार टर्मिनल जाने वाली चम्पारण सत्यग्रह एक्सप्रेस 1.25 घंटे, सहरसा जंक्शन से अमृतसर जाने वाली अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 8.37 घंटे, डिब्रुगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस 31 मिनट, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 52 मिनट, प्रयागराज से सहारनपुर तक जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 2.26 घंटे, मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मुरादाबाद-गाजियाबाद मौनू 1.58 घंटे, लखनऊ से मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 45 मिनट, अयोध्या कैंट से दिल...