नई दिल्ली, मई 15 -- बढ़ती वित्तीय अस्थिरता और शेयर बाजार से जुड़े उतार-चढ़ाव वाले रिटर्न को देखते हुए भारतीय आबादी का एक बड़ा हिस्सा अब निवेश के पुराने तरीके- पोस्ट ऑफिस की ओर लौट रहा है। इंडिया पोस्ट की छोटी बचत योजनाओं में नए सिरे से लोगों की दिलचस्पी देखी जा रही है। वैसे तो पोस्ट ऑफिस में कई बचत योजनाएं शुरू की गई हैं लेकिन इनमें कुछ पर तगड़ा रिटर्न मिलता है। आइए उन योजनाओं के बारे में विस्तार से जान लेते हैं जिनमें 7 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिलता है।सुकन्या समृद्धि योजना सरकार की यह योजना बेटियों के लिए है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है। इसकी शुरुआत न्यूनतम 250 रुपये की जमा राशि से होती है। कुल वार्षिक जमा सीमा 1,50,000 रुपये तक सीमित है। खाता खोलने की तारीख से पंद्रह साल तक की अवधि के लिए धनराशि ...