नई दिल्ली, जनवरी 30 -- स्किन प्रॉब्लम 16 साल की उम्र से शुरू होना काफी कॉमन है। टीन एज उम्र तक पहुंचने पर पिंपल काफी सारे लड़के-लड़कियों की समस्या रहती है। लेकिन आजकल 8 साल की छोटी उम्र से ही लड़के और लड़कियां एक्ने और चेहरे पर दाने जैसी समस्या से परेशान हो रहे हैं। कई बार तो बच्चों और बच्चियों को बालों में डैंड्रफ भी होने लग रहे हैं। अगर आपके घर में भी 8-14 साल के बच्चे या बच्चियों को एक्ने या डैंड्रफ की समस्या हो रही तो डायटीशियन मनप्रीत ने खाने से फौरन इन फूड्स को बाहर करने की सलाह इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन वजहों से कम उम्र में हो रही स्किन प्रॉब्लम दरअसल, स्किन में हो रहे दाने और एक्ने की वजह से हार्मोनल इंबैलेंस है। उम्र बढ़ने के इस दौर में शरीर में हार्मोंस तेजी से बदलते हैं। जिसकी वजह से एक्सेस सीबम प्रोड्यूस होता है और ये सीबम...