नई दिल्ली, अगस्त 3 -- अफोर्डेबल एलईडी टीवी की तलाश कर रहे हैं, तो अमेजन की ग्रेट फ्रीडम सेल को आप मिस नहीं कर सकते। सेल में 8 हजार रुपये से कम की कीमत में शानदार एलईडी टीवी मिल रहे हैं। हमारी लिस्ट में जो सबसे सस्ता टीवी है उसकी कीमत मात्र 4799 रुपये है। फ्रीडम सेल में टीवी पर कैशबैक और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। टीवी पर ऑफर किया जा रहा एक्सचेंज बोनस आपके पुराने टीवी की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।VW 60 cm (24 inches) Premium Series HD Ready LED TV VW24A (Black) इस टीवी की कीमत 4799 रुपये है। टीवी पर कंपनी 239 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस टीवी की कीमत तो 2650 रुपये तक कम कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो यह टीवी 300 निट्स की बाइटनेस वाली स्क्रीन के साथ आता है। दमदार साउंड...