नई दिल्ली, जुलाई 15 -- रियलमी ने बजट सेगमेंट में अपना एक नया फोन लॉन्च किया है। कंपनी के इस लेटेस्ट फोन का नाम Realme C71 5G है। कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट - 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी में लॉन्च किया है। फोन के 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 7699 रुपये है। वहीं, इसके 6जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 8699 रुपये खर्च करने होंगे। 6जीबी रैम वाले वेरिएंट पर कंपनी 700 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। फोन सेल के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से साथ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो गया है। कंपनी इस फोन में 6300mAh की बैटरी दे रही है। फोन की टैगलाइन '1 Baar Charge, 2 Din Chill' है। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।रियलमी C71 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस फोन में 6.75 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह ...