बिहारशरीफ, जून 24 -- 8 स्वास्थ्य प्रबंधकों के मानदेय में 15 से 10 फीसद की कटौती स्वास्थ्य सेवाओं के कार्यों में रुचि नहीं लेने पर डीएम ने की कार्रवाई भव्या मिशन में कम उपलब्धि तो प्रतिरक्षण के कार्यों में नहीं ले रहे रुचि फोटो: डीएम हेल्थ : हरदेव भवन में मंगलवार को भव्या मिशन की समीक्षा करते डीएम कुंदन कुमार। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। मंगलवार को डीएम कुंदन कुमार ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित भव्या मिशन की समीक्षा की। स्वास्थ्य सेवाओं में रुचि नहीं लेने वाले आठ स्वास्थ्य केंद्रों के प्रबंधकों के मानदेय में कटौती किये जाने का आदेश दिया। इसमें रेफरल व अनुमंडलीय अस्पतालों के प्रबंधक भी शामिल हैं। भव्या मिशन की उपलब्धि कम रहने पर रहुई, सिलाव, इस्लामपुर व कतरीसराय के स्वास्थ्य प्रबंधकों का जून के मानदेय में 10 फीसदी कटौती करने का आदेश दिया ...