देवरिया, दिसम्बर 7 -- बंजरिया, हिन्दुस्तान संवाद। शनिवार को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में पथरदेवा विधान सभा के राजेश्वरी देवी रामसुभग सिंह महाविद्यालय कुर्मीपट्टी के खेल मैदान पर विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। स्पर्धा में दौड़, कूद, कबड्डी व वॉलीबाल के खेल हुए। सब जूनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर तरकुलवा के छात्र किताबुद्दीन और जूनियर वर्ग में सुदर्शन चैंपियन रहे। 8 सौ मीटर दौड़ में अतिया और किताबुद्दीन ने बाजी मारी। वॉलीबॉल में अकटहिहा विजेता व शाहपुर भिखम उपविजेता बना। सीनियर बालिका वर्ग में एमपीआसी विजेता व रामचंद्र इंटर कॉलेज उपविजेता रहा। लंबी कूद में नितेश और अतिया अव्वल रहे। फ़ुटबाल ...