बलिया, नवम्बर 25 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन जिले में 8 से 12 दिसंबर तक किया जाएगा। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित हो रही फ्री-स्टाइल अंडर-17 बालक और बालिका वर्ग की इस प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा 8 अन्य यूनिट की कुल 44 टीमों से 440 बालक और 440 बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में 220 कोच मैनेजर भी प्रतिभाग करेंगे। मंगलवार को परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभाार) दयाशंकर सिंह ने प्रतियोगिता के शुभंकर 'गज केशरी' का अनावरण कलक्ट्रेट सभागार में मीडिया के सामने किया। अपने संबोधन में परिवहन मंत्री ने कहा कि बलिया की गरिमा के अनुरूप राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर...