फिरोजाबाद, नवम्बर 5 -- फिरोजाबाद। 8 से 11 नवंबर तक किसी भी तहसील में जमीन की बैनामा रजिस्ट्री नहीं हो सकेगी। लगातार चार दिन तक निबंधन विभाग का पोर्टल बंद रहेगा। जिसकी वजह से किसी भी निबंधन कार्यालय में बैनामा रजिस्ट्री का कार्य नहीं किया जा सकेगा। निबंधन विभाग के विभागीय पोर्टल से दूसरे पोर्टल पर डाटा ट्रांसफर के चलते फिरोजाबाद सहित प्रदेश के सभी जिलों में बैनामा रजिस्ट्री की सेवाएं 4 दिन तक लगातार बाधित रहेंगी। इस दौरान किसी भी तहसील में जमीन, प्लाट , मकान दुकान आदि की बैनामा रजिस्ट्री का काम काज नहीं हो सकेगा। बताते चलें कि स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की ऑनलाइन पोर्टल के लिए प्रयुक्त किए जा रहे एनआईसी द्वारा संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर से निबंधन विभाग का डाटा नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड सर्वर पर ट्रांसफर किया जा रहा है। इसी क्रम में 8 से 11...