जमशेदपुर, अगस्त 2 -- एक ही महाविद्यालय में 8 से 10 वर्षों से जमे प्राध्यापकों का स्थानांतरण करने की मांग को लेकर छात्र संगठन आंदोलन की तैयारी में हैं। इस संबंध में शुक्रवार को युवा जदयू ने कुलपति को संबोधित मांगपत्र जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी महालिक को सौंपा। जदयू नेता हेमंत पाठक ने कहा कि कुछ विभागों के शिक्षक न तो सही तरीके से कक्षाएं लेते हैं और न ही उनका व्यवहार ठीक है। कॉलेज की हर कक्षा में सीसीटीवी कैमरे और डिजिटल बोर्ड लगे हुए हैं, इसके बावजूद कुछ शिक्षक केवल दिखावे के लिए विभाग में दो-चार छात्रों के साथ बैठे नजर आते हैं ताकि उन पर सवाल न उठे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कई शिक्षक बायोमेट्रिक में एग्जिट किए बिना घंटों कॉलेज से बाहर रहते हैं। मांगपत्र सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में हेमंत पाठक, साहेब बागती, जगदीप सि...