देवघर, अगस्त 14 -- भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में चार चरणों में जन जागरण आंदोलन के पहले चरण में गुरुवार को कोलियरी के मुख्य वर्कशॉप में जन- जागरण अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व बीएमएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष अंगद उपाध्याय ने किया। उन्होंने बताया कि आंदोलन का पहला चरण गेट मीटिंग से शुरू की गयी थी, उसके बाद जन जागरण अभियान फिर प्रेस एवं मीडिया के माध्यम से जागरूकता और अंतिम चरण में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। अंगद उपाध्याय ने कहा कि मजदूरों के हक और अधिकारों के लिए यह आंदोलन निर्णायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी की हो, लेकिन मजदूरों के हितों पर जब आती है तो हम आंदोलन का रुख अख्तियार करते हैं। कहा कि यदि मांगों को नजरअंदाज किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। मौके पर गोविंद कुमार, अभय कृष्ण चौधरी, ...