लखीमपुरखीरी, अगस्त 31 -- उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ और पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन के बीच 28 अगस्त को प्रस्तावित वार्ता को प्रबंधन ने बिना कोई कारण बताए स्थगित कर दिया। इसकी जानकारी शुक्रवार की देर रात दी गई। लगातार वार्ता स्थगित किए जाने से आउटसोर्स बिजली संगठन के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र पांडे का कहना है कि कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है। संघ ने ऐलान किया है कि 8 सितम्बर को प्रदेश के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में कर्मचारी लखनऊ पहुँचेंगे और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के आवास पर मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएँगे। इसके लिए संगठन ने तैयारी तेज कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...