नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में GST बचत उत्सव का शुभारंभ किया है। संजय सिंह ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा, ये बचत उत्सव है या चपत उत्सव है। आप नेता ने दावा किया कि 8 साल में केंद्र की भाजपा सरकार ने जनता से GST के नाम पर 127 लाख करोड़ रुपये की वसूली की है। आप नेता ने भाजपा सरकार पर भारतीय जेब कतरा पार्टी कहकर हमला किया है।8 साल से हम चिल्ला रहे कि ये गलत है पीएम मोदी ने जब GST लागू किया तो कहा, हम देश के अंदर आर्थिक क्रांति ला रहे हैं। देश की जनता फिर से जश्न मनाने लगी। पीएम के कहने पर जनता ने पांच फीसदी वाला टैक्स 28 फीसदी दिया। 8 साल तक हम चिल्ला-चिल्ला कर कहते रहे, ये टैक्स गलत है। टैक्स के नाम पर आम आदमी की कमर तोड़ रहे हैं। कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। जीएसटी और पेट्रोल-डीजल के नाम पर लूट मचाते रहे।8 साल ...