मुंगेर, जनवरी 14 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। करीब 8 वर्षों से भागलपुर से गांधीधाम के बीच दौड़ लगा रही ट्रेन नंबर 09451/52 गांधीधाम भागलपुर सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अबतक नियमित नहीं हुई है। त्योहारों के लिए स्पेशल बनाकर चल रही ट्रेन को बेशक जारी रखा है। लेकिन नियमित नहीं होने से यात्रियों को 21 प्रतिशत अधिक किराया देना पड़ रहा है। हालांकि पूरे देश में चल रही स्पेशल ट्रेनें धीरे-धीरे बंद करने का आदेश दिया गया। मालदा मंडल में भी इसकी संख्या नाम मात्र रह गयी है। अब रेलवे इस ट्रेन को आगामी 9 मार्च के बाद परिचालन बंद करने का भी फरमान जारी कर दिया। इससे मुंगेर, जमालपुर और भागलपुर के यात्रियों को परेशानी बढ़ सकती है। रेलवे ने बीते दो सप्ताह से इस ट्रेन को एनआई वर्क के दौरान बंद कर रखा था, लेकिन अब जब शुरू हुआ भी है तो स्पेशल ट्रेन का किराया देना यात्रिय...