नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- IPO News: वीवर्क इंडिया (WeWork India) का आईपीए 3 अक्टूबर को खुल जाएगा। कंपनी का आईपीओ 7 अक्टूबर तक खुला रहेगा। एंकर निवेशक वीवर्क इंडिया के आईपीओ पर 1 अक्टूबर को दांव लगाएंगे। कंपनी 3000 करोड़ रुपये प्राइमरी मार्केट से जुटाने का प्रयास करेगी। बता दें, कल यानी सोमवार को कंपनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी दी है। ऐसे में संभव है कि सोमवार को वीवर्क इंडिया के आईपीओ का प्राइस बैंड घोषित हो जाए। यह भी पढ़ें- 10 साल के बाद बोनस शेयर दे रही कंपनी, मिलेंगे 1 पर 4 शेयरकैसा होगा आईपीओ? वीवर्क इंडिया के ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार आईपीओ के जरिए कंपनी के मौजूदा निवेशक 4.63 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेंगे। प्रमोटर ग्रुप फर्म Embassy Buildcon LLP और निवेशक 1 Ariel Way Tenant Ltd शेयरों को बेचते रहे हैं। बता दें, इश्यू के जरिए कंपनी क...