नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- बेंगलुरु स्थित ओबेन इलेक्ट्रिक अपनी सेल्स में इजाफा करने और ग्राहफों का भरोसा जीतने के लिए शानदार बैटरी प्रोटेक्शन प्लान लेकर आई है। इस प्लान को कंपनी ने प्रोटेक्ट 8/80 नाम दिया है। खास बात ये है कि ये काफी अफॉर्डेबल प्लान है। कंपनी ने इस प्लान की कीमत सिर्फ 10 हजार रुपए तय की है। इस प्लान में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बैटरी पर 8 साल या 80 हजार किलोमीटर का प्रोटक्शन मिलता है। अपने कस्टमर-फर्स्ट इनोवेशन के हिस्से के रूप में ओबेन इलेक्ट्रिक 1 मई 2025 से प्रोटेक्ट 8/80 बैटरी सुरक्षा योजना की पेशकश शुरू करेगी। इस बैटरी सेफ्टी योजना के तहत ओबेन इलेक्ट्रिक 8 साल या 80,000 किलोमीटर तक जो भी पहले हो तब तक एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी दे रही है। कम्यूटर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में ओबेन की अभिनव प्रोटेक्ट 8/80 योज...