संवाददाता, मार्च 5 -- प्रयागराज की करछना क्षेत्र में पुलिस चौकी भीरपुर के भिटार गांव में सोमवार शाम आठ साल की एक बच्‍ची का शव खेत में मिला था। पोस्‍टमार्टम और प्रारम्भिक जांच के बाद इस मामले में हत्या की पुष्टि हुई है। प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुंह दबाकर बालिका की हत्या की बात सामने आई है। उधर, मामले में बालिका के पिता ने अपनी सौतेली मां यानी बच्‍ची की दादी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। भिटार गांव के रहने वाले पिंटू लाल भारतीया की तीन पुत्रियों में शिवानी (उम्र आठ वर्ष) रविवार रात परिजनों के साथ सो रही थी। इसी बीच वह अचानक लापता हो गई थी। परिजन खोजने में लगे जरूर थे लेकिन दूसरे दिन शाम चार बजे के करीब घर से थोड़ी ही दूर पर लोगों ने गेहूं के खेत में शिवानी का शव देखा था। सूचना मिलते ही ...